Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

‘लेने आए हैं मां का आशीर्वाद’…माता वैष्णो देवी के दरबार में पहुंचे रैना, भज्जी और श्रीसंत

नेशनल डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना, हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत माता वैष्णो देवी के दरबार में नतमस्तक हुए और मां का आशीर्वाद लिया। बता दें कि सुरेश रैना, हरभजन सिंह और श्रीसंत जम्मू में लीजेंड्स लीग T20 क्रिकेट खेलने पहुंचे हैं। भज्जी, रैना और श्रीसंत के साथ कई पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों ने रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी के दर्शन किए तथा पूजा-अर्चना की।

 

भज्जी ने अपने ट्विटर अकाउंट से माता वैष्णो देवी के भवन की तस्वीरें शेयर की हैं। बता दें कि गौतम गंभीर, मोहम्मद कैफ, इरफान पठान, शेन वॉटसन, एरन फिंच, तिलकरत्ने दिलशान, क्रिस गेल, हाशिम अमला, मोर्ने मोर्कल सहित 100 से अधिक पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर लीजेंड्स T20 लीग के दूसरे सीजन में भाग लेने के लिए जम्मू में हैं। अधिकारी ने बताया कि कटरा पहुंचने पर क्रिकेटरों के दल का कटरा स्पोर्ट्स क्लब की ओर से स्वागत किया गया।

 

उन्होंने कहा कि इसके बाद खिलाड़ियों ने सांझीछत के लिए उड़ान भरी, जहां से वे गुफा मंदिर के लिए रवाना हुए। उन्होंने बताया कि मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद क्रिकेटरों ने भैरों बाबा मंदिर में प्रार्थना के लिए भैरों घाटी का दौरा किया तथा शाम में वे जम्मू लौट आए। हरभजन सिंह ने मंदिर के लिए रवाना होने से पहले कटरा में मीडिया से कहा, ‘‘मैं माता वैष्णो देवी का आशीर्वाद लेने के लिए यहां आया हूं। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे गुफा मंदिर में पूजा करने का अवसर मिला।’’

 

जम्मू में खेलने के अपने अनुभव को साझा करते हुए, भारत के पूर्व स्पिनर ने कहा, ‘‘कई वर्षों बाद यहां मैच का आयोजन हो रहा है इसलिए लोग मैचों को लेकर उत्साहित हैं। हमें यहां खेलने में मजा आ रहा है।’’ लीजेंड्स लीग टूर्नामेंट के कुल चार मुकाबले जम्मू में खेले जा रहे हैं। पहला मैच सोमवार को खेला जा चुका है, वहीं बाकी बचे तीन मुकाबले बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को खेले जाएंगे।

Exit mobile version