Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

राजस्थानः छात्रों की आत्महत्या के मामलों में हॉस्टल सीज

कोटा। राजस्थान के कोटा में कोचिंग छात्रों के आत्महत्या करने के मामले में जिला प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करने पर एक और हॉस्टल को सीज कर दिया है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) का परिणाम आने के तत्काल बाद मूल रूप से छत्तीसगढ़ प्रांत के सूरजपुर से कोटा आकर कोचिंग ले रहे छात्र शुभ कुमार चौधरी (18) के आत्महत्या करने के मामले में उस हॉस्टल संचालक की न केवल लापरवाही बल्कि नियमों को तोड़कर हॉस्टल का संचालन करने की बात स्पष्ट रूप से सामने आयी है, जहां यह कोचिंग छात्र रह रहा था।

पुलिस की शुरुआती जांच में ही यह तथ्य सामने आया है कि कोचिंग छात्र चौधरी महावीर नगर क्षेत्र के जिस हॉस्टल में पिछले काफी समय से संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) में प्रवेश की तैयारी कर रहा था, उसके उस कक्ष की छत के पंखे के साथ एंटी हैंगिंग डिवाइस तक नहीं लगा हुआ था। पिछले साल शहर में कोचिंग छात्रों के आत्महत्या करने की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने विधिवत रूप से होस्टल, पेइंग गेस्ट (PG) संचालकों को जिला मुख्यालय पर आयोजित बैठक में लिखित रूप से यह निर्देश दिया था कि हर हॉस्टल, पेइंग गेस्ट (PG) में उन सभी कक्षों की छत पर पंखों के साथ एंटी हैंगिंग डिवाइस लगायी जाये।
जिला मजिस्ट्रेट डॉ. रवीन्द्र गोस्वामी ने बताया कि 13 फरवरी को उक्त हॉस्टल में एक छात्र द्वारा कमरे में पंखे से लटक कर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस की जांच रिपोर्ट के आधार पर अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट ने हास्टल को सीज करने के आदेश जारी किये गये हैं।

Exit mobile version