जयपुर : प्रदेश में साइबर क्राइम की चुनौतियों पर लगाम लगाने के लिए राजस्थान पुलिस द्वारा हैकथॉन कराया जाएगा। गहलोत ने हैकाथॉन के लिए 1.98 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है।
इसमें देशभर के शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थी, स्टार्ट-अप्स और प्रोफेशनल्स अन्य टैक्नोलॉजी का उपयोग करके साइबर सुरक्षा के लिए मजबूत, सुरक्षित और प्रभावी तकनीकी समाधान ढूंढने के लिए हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम में देशभर से 200 से अधिक टीमें भाग लेंगी। हैकथॉन में विभिन्न विषयों पर सत्र और एक्सपो भी प्रस्तावित हैं।