Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

राजस्थान : ताजिया दफनाने जा रहे तीन युवकों की करंट की चपेट में आने से मौत

जयपुर: राजस्थान के धौलपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार सुबह मोहर्रम का ताजिया दफनाने जा रहे तीन युवकों की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। इस घटना में एक अन्य युवक के झुलसने की भी खबर है।पुलिस के मुताबिक, चारों युवक इस्लामपुरा का पंचायती ताजिया लेकर शेरगढ़ किले के पास कर्बला जा रहे थे। उसने बताया कि ताजिया रास्ते में सड़क पर ऊपर से गुजर रहे 11 हजार किलोवॉट के बिजली के तार की चपेट में आ गया, जिससे उसे ले जा रहे चारों युवक झुलस गए।

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, चारों युवकों को अस्पताल ले जाया गया, जहां मोबीन (25), अनवर (19) और रेहान (18) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि वसीम (18) उपचाराधीन है।अधिकारी के मुताबिक, घटना के बाद प्रशासन ने इलाके में तैनात दो सिपाहियों और बिजली विभाग के एक कनिष्ठ अभियंता तथा एक लाइनमैन को निलंबित कर दिया है।अधिकारी के अनुसार, तीनों शवों को पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version