Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Rajasthan Weather : जयपुर सहित कई इलाकों में बूंदाबांदी और बारिश, जानें आज के मौसम का हाल  

Rain in Delhi

Rain in Delhi

Rajasthan Weather : राजस्थान में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य की राजधानी जयपुर सहित कई इलाकों में मौसम फिर बदल गया है जहां बीते चौबीस घंटे में बूंदाबांदी व बारिश हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
आईएमडी के जयपुर केंद्र के अनुसार एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राज्य के कई जिलों में सोमवार रात से मौसम बदल गया और जयपुर सहित कई जिलों में बादल छाए रहे तथा बूंदाबांदी हुई। इसके अनुसार इस दौरान अजमेर में 3.4 मिलीमीटर, धौलपुर के बसेड़ी में 2.0 मिलीमीटर, जयपुर के फागी तथा सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा में 1.0 मिलीमीटर बारिश हुई। इसी तरह चूरू में अनेक जगह बूंदाबांदी हुई।
आईएमडी के अनुसार बीते चौबीस घंटे में निम्नतम न्यूनतम तापमान संगरिया में 6.7 डिग्री, लूणकरणसर में 7.0 डिग्री, जैसलमेर में 8.4 डिग्री, अलवर में 8.6 डिग्री, श्रीगंगानगर में 8.9 डिग्री, बीकानेर में 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।राजधानी जयपुर में मंगलवार सुबह बादल छाए रहे।
Exit mobile version