Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Rajasthan News : खेत में काम कर रहे परिवार पर मधुमक्खियों का हमला…महिला की मौत, 4 लोग घायल

Rajasthan News : राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां 90 साल की महिला अमरी बाई सहित उसके परिवार पर अन्य मजदूरों पर अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। आपको बता दे कि इस हमले में चार लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए है जबकि महिला की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार महिला और उसके परिवार व अन्य मजदूर खेत पर काम कर रहे थे जिसके बाद अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। बता दे कि मधुमक्खियों ने अमरी बाई को बहुत बुरी तरह काट लिया। इस हमले में चार लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए है जबकि महिला की मौत हो गई। जख्मी लोगो को तत्काल निम्बाहेड़ा अस्पताल ले जाया गया।

मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और परिवार के सदस्य अस्पताल पहुंची। बता दें पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार को सौंप दिया।मधुमक्खियों के इस हमले के बाद केली गांव में मातम पसर गया। इस हमले के बाद लोगों में मधुमक्खियों को लेकर खौफ दिखाई दे रहा है। हालांकि इस तरह के जानलेवा हमले के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं, लेकिन इन हमलों में किसी की जान नहीं गई लेकिन कई लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए थे।

Exit mobile version