Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

रहस्यमयी मौतों के बाद राजाैरी का गांव निषिद्ध क्षेत्र घोषित, 4 और लोग अस्पताल में भर्ती

राजाैरी/जम्मू: जम्मू-कश्मीर के राजाैरी जिले के बधाल गांव में 3 परिवारों के 17 लोगों की मौत और 3 बहनों समेत 4 लोगों के अस्पताल में भर्ती होने के बाद गांव को निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया गया। एक केंद्रीय टीम ने बुधवार को भी जिले के 3 परिवारों में हुई इन मौतों के कारणों की अपनी जांच जारी रखी। जांच में शामिल एक वरिष्ठ चिकित्सक ने बताया कि 200 से अधिक नमूने विभिन्न संस्थानों में जांच के लिए भेजे गए हैं।

बुधवार को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद 16 से 22 वर्ष की 3 बहनों को राजाैरी के सरकारी मैडीकल कालेज एवं अस्पताल (जीएमसी) में स्थानांतरित कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि गंभीर रूप से बीमार एक अन्य मरीज जावेद अहमद (24) को मंगलवार शाम जीएमसी राजाैरी से पीजीआई चंडीगढ़ स्थानांतरित कर दिया गया। चारों मरीज उन 3 परिवारों के करीबी रिश्तेदार हैं, जिन्होंने रहस्यमय बीमारी के कारण अपने सदस्यों को खो दिया।

गांव में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 के तहत सभी सार्वजनिक और निजी आयोजनों पर रोक लगा दी गई है। बीएनएसएस की धारा 163 जिलाधिकारी को अत्यावश्यक परिस्थितियों में लिखित आदेश जारी करने की शक्ति देती है। इन आदेशों का उपयोग उपद्रव या खतरों को रोकने या उनका समाधान करने के लिए किया जा सकता है। अतिरिक्त जिलाधिकारी (राजाैरी) राजीव कुमार खजूरिया द्वारा जारी आदेश में गांव को 3 निषिद्ध क्षेत्रों में बांटा गया है। पहले जोन में उन परिवारों को शामिल किया गया है जिनमें मौत हुई हैं। इन घरों को सील कर दिया जाएगा और वहां किसी के भी प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।

दूसरे जोन में उन परिवारों को रखा गया है जो प्रभावित लोगों के करीबी संपर्क में आए थे। इन लोगों को राजाैरी के सरकारी मैडीकल कालेज में भेजा गया है और उनकी स्वास्थ्य स्थिति की लगातार निगरानी की जा रही है। आदेश के अनुसार, तीसरे जोन के तहत पूरे गांव को निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया गया है। 7 दिसंबर से 19 जनवरी के बीच 3 संबंधित परिवारों के 17 सदस्यों की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो चुकी है। मंगलवार शाम को 24 वर्षीय अयाज अहमद की तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Exit mobile version