Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

स्वाति मालीवाल के साथ अभद्रता करने वालों पर संज्ञान लें राज्यसभा के सभापति

नयी दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्यसभा की सांसद स्वाति मालीवाल के साथ अभद्रता करने वाले वालों पर सदन के सभापति जगदीप धनखड़ को संज्ञान लेना चाहिए। सुश्री मायावती ने सोशल मीडिया पर जारी एक पोस्ट में कहा कि महिलाओं के साथ कोई भी गलत काम करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा,“महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं उत्पीड़न के साथ ही किसी भी नेता द्वारा अन्य कोई भी गलत कार्य करने पर सख्त कार्रवाई के मामले में चाहे कोई भी पार्टी या इन्डी और अन्य गठबन्धन हो तो इन्हें दोहरा मापदण्ड नहीं अपनाना चाहिए अर्थात इन्हें बसपा के शीर्ष नेतृत्व से ज़रूर सबक लेना चाहिए।”


बसपा प्रमुख ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सांसद के मुख्यमंत्री आवास पर अभद्रता के मामले पर कार्रवाई नहीं होना अनुचित है। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में राज्यसभा के सभापति को संज्ञान लेना चाहिए। सुश्री मायावती ने कहा, “ अतः आम आदमी पार्टी की महिला राज्यसभा सांसद के साथ सीएम आवास में अभद्रता के गंभीर मामले पर देश की नजर तथा दोषी के विरुद्ध अब तक कार्रवाई नहीं होना अनुचित। ऐसे में राज्यसभा के सभापति एवं महिला आयोग को भी इस घटना का समुचित संज्ञान लेने की जरूरत है।”

इस बीच, राष्ट्रीय महिला आयोग ने सुश्री मालीवाल के साथ मारपीट करने के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार को तलब किया है। आयोग ने उन्हें 17 मई , सुबह 11 बजे आयोग के समक्ष पेश होने काे कहा है। आयाेग ने कहा है कि अगर निर्धारित समय पर वह आयोग के समक्ष पेश होने में विफल रहते हैं तो प्रावधानों के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। आयोग में अवर सचिव शालिनी रस्तोगी ने पत्र में कहा है कि आयोग ने सुश्री मालीवाल के साथ मारपीट के समाचारों पर स्वत: संज्ञान लिया है।

आयोग के कहा है कि समाचारों के अनुसार “राज्यसभा सांसद एवं दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार ने हिंसक हमला” किया है। सुश्री मालीवाल के साथ पिछले दिनों मुख्यमंत्री के आवास पर उनके निजी सचिव ने मारपीट की थी जिसके कारण दिल्ली पुलिस को फाेन भी किया गया था। इसके बाद सुश्री मालीवाल थाने गयी लेकिन बिना को शिकायत दर्ज कराये लौट गयीं।

Exit mobile version