Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Ram Mandir: 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं शामिल होंगे जेपी नड्डा, जानिए क्या है वज़ह

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जे पी नड्डा अयोध्या स्थित राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे और यहां स्थित झंडेवालान मंदिर से इस ऐतिहासिक समारोह को देखेंगे। नड्डा ने ‘प्राण प्रतिष्ठा’ कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास को शनिवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के जरिए धन्यवाद दिया। न्यास के पास मंदिर के निर्माण और प्रबंधन का प्रभार है।

उन्होंने कहा कि भव्य मंदिर 500 वर्ष के संघर्ष के बाद बनाया जा रहा है और वह 22 जनवरी के बाद अपने परिवार के साथ मंदिर में ‘‘दर्शन” के लिए जाएंगे। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति मुख्य आकर्षणों में से एक होगी। ऐसा बताया जा रहा है कि सत्तारूढ़ दल के नेता देश के विभिन्न हिस्सों से आम लोगों सहित अन्य लोगों के साथ मिलकर इस समारोह को देखेंगे।

न्यास ने सभी अहम दलों के मुख्य नेताओं, विशेषकर अध्यक्षों को आमंत्रित किया है। समारोह में आमंत्रित लगभग सभी विपक्षी नेताओं ने इसमें शामिल होने से इनकार कर दिया है और कांग्रेस ने इसे भाजपा-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कार्यक्रम बताया है।

Exit mobile version