Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

राम मंदिर ट्रस्ट 3D से 7D तक की तकनीक के जरिए हनुमान जी के जीवन से जुड़े प्रसंगों का प्रसारण करेगा

अयोध्या: अयोध्या में अंतर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में भगवान हनुमान को समर्पित एक नई गैलरी आधुनिक तकनीक से बनाई जाएगी जिसमें 3डी से 7डी स्तर की तकनीक के माध्यम से 20 मिनट की आकर्षक फिल्म दिखाई जाएगी। राम मंदिर ट्रस्ट ने यह जानकारी दी। ट्रस्ट के अनुसार यह फिल्म हनुमान जी के जीवन और कारनामों को एक शानदार और मनमोहक तरीके से दिखाएगी। फिल्म की स्क्रिप्ट भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) चेन्नई के सहयोग से विकसित की जा रही है। यह गैलरी एक साल के भीतर पूरी होने की उम्मीद है और इसमें प्रति सत्र 25 दर्शकों को मौका मिलेगा। ट्रस्ट का कहना है कि यह अभिनव परियोजना रामकथा संग्रहालय के व्यापक विकास का हिस्सा है, जिसके पूरा होने पर 5 अत्याधुनिक दीर्घाएं होंगी। श्री राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने इस परियोजना के प्रति उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, हनुमान गैलरी आगंतुकों को एक अनूठी और अविस्मरणीय आध्यात्मिक यात्र प्रदान करेगी। अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करके, हमारा लक्ष्य भगवान हनुमान के जीवन को उस तरह से जीवंत करना है जैसा पहले कभी नहीं देखा गया।

Exit mobile version