क्रेन की मदद से अयोध्या राम मंदिर में पहुंची रामलला की मूर्ति, ‘जय श्रीराम’ के जयकारों से गुंज उठा मंदिर परिसर

अयोध्या के भव्य राम मंदिर में दो दिनों से जारी प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के बीच

यूपी: अयोध्या के भव्य राम मंदिर में दो दिनों से जारी प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के बीच रामलला की भव्य मूर्ति बुधवार देर रात मंदिर पहुंच गई। पहले तिरपाल से बंद ट्रक और फिर क्रेन की मदद से मूर्ति को मंदिर परिसर के भीतर ले जाया गया। इस दौरान पूरा परिसर ‘जय श्रीराम’ के जयकारे से गुंज उठा। मूर्ति की सुरक्षा व्यवस्था भी काफी चाक चौबंद रखी गई थी। पूरे रास्ते में ATS कमांडो, यूपी पुलिस के जवान और अधिकारी के साथ-साथ बख्तरबंद गाड़ियों की मौजूदगी में रामलला की मूर्ति को राम मंदिर परिसर लाया गया। मूर्ति को आज यानी 18 जनवरी को मंदिर के गर्भगृह में रखे जाने की उम्मीद है। अभी मूर्ति को मंदिर में गर्भ गृह की चौखट पर पहुंचाया गया है। 51 इंच की इस मूर्ति को कर्नाटक के मैसुरु के अरुण योगीराज ने तैयार किया है। कहा जाता है कि जब तक प्राण प्रतिष्ठा नहीं होगी, तब तक रामलला के आंखों की पट्टियां नहीं खोली जाएंगी।

- विज्ञापन -

Latest News