Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

रामपुर रक्तदान सोसाइटी ने शिविर लगाकर जुटाया 50 यूनिट रक्त

रामपुर (मीनाक्षी): रामपुर में मंगलवार को रक्तदान सेवा परिवार सोसायटी द्वारा मंगलवार को 41 वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर को सोसाइटी के मुख्य सलाहकार संजय सूद व अरविंद सूद की बेटी अदवीता के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ कौल नेगी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

रक्तदान सेवा परिवार सोसाइटी द्वारा हर माह रक्त शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि खनेरी अस्पताल में मरीजों को रक्त की कोई कमी न आए। मंगलवार को आयोजित शिविर में 50 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। सोसाइटी के मौजूदा समय में पांच सौ से ज्यादा रक्तसेवक समय समय पर सेवाएं प्रदान कर रक्त की कमी को दूर कर रहे हैं। मंगलवार को आयोजित कैम्प में सोसायटी की ओर से ब्लड ग्रुप जांच और एचबी जांच की गई। इसके लिए खनेरी से मातुल्या होमयो क्लिनिक (रेडक्लिफ लेब) की टीम को विशेष तौर पर बुलाया गया था।

जिसका मकसद यह है कि जिन लोगों को अपने ब्लड ग्रुप व एचबी के बारे में जानकारी नहीं है, उनका शिविर में जांच कर ब्यौरा दिया गया। इस कार्य के लिए सुशील गुप्ता व विजय लक्ष्मी ने सहयोग किया। इस शिविर में खनेरीअस्पताल से डॉ संदीप नेगी और उनकी टीम ने सहयोग किया। इस शिविर के दौरान मंगलवार को अस्पताल के दस हजार डोनेशन का सम्मान आरुषि सूद को मिला। मंगलवार को कैंप में 5 लोगों ने स्वेच्छा से अंगदान का पंजीकरण भी करवाया।

Exit mobile version