Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अपना चेहरा चमकाने के उद्देश्य को लेकर यात्रा पर निकले हैं नीतीश : एजाज

Rashtriya Janata Dal : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रवक्ता एजाज अहमद ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपना चेहरा चमकाने के उद्देश्य को लेकर यात्रा पर निकले हैं।

राजद प्रवक्ता ने नितीश कुमार की प्रगति यात्रा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि बिहार में 20 सालों में प्रगति के कार्य कहीं दिख नहीं रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुल -पुलिया गिर रहे हैं, भ्रष्टाचार को सदाचार और शिष्टाचार का रूप दे दिया गया है, महिलाओं पर अत्याचार की घटनाओं में वृद्धि हो रही है। बिहार में सरकार का इकबाल पूरी तरह से समाप्त हो गया है।शासन और प्रशासन पर से सरकार की पकड़ समाप्त हो गई है, साथ ही महंगाई बढ़ रही है।

एजाज अहमद ने कहा, नीति आयोग की रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि बिहार विकास के सूचकांक के मामले में सबसे फिसड्डी राज्य है। चाहे चिकित्सा का क्षेत्र हो ,शिक्षा का क्षेत्र हो या बिल्डिं इंफ्रास्ट्रक्चर का क्षेत्र हो सभी मामलों में बिहार पूरी तरह से फिसड्डी है। उसके बाद भी किस प्रगति को दिखाने और देखने के लिए मुख्यमंत्री जी प्रगति यात्रा कर रहे हैं यह समझ से परे है। जहां प्रगति नहीं हुई है,वहां पर प्रगति यात्रा पर 226 करोड़ जनता की गाढ़ी कमाई को बर्बाद करने का एक तरीका है। उन्होंने कहा कि नितीश कुमार अपना चेहरा चमकाने के उद्देश्य को लेकर यात्रा पर निकले हैं।

Exit mobile version