Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

भारत में कोयले का रिकॉर्ड उत्पादन हो रहा है : केन्द्रीय मंत्री

औरंगाबाद। केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कहा है कि भारत में अभी कोयले का रिकॉर्ड उत्पादन हो रहा है। केन्द्रीय मंत्री दुबे ने औरंगाबाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि देश में कोयले की कोई कमी नहीं है और थर्मल पावर प्लांटों के पास अभी 20 से 25 दिनों का कोयले का स्टॉक रह रहा है। भारत में अभी कोयले का रिकॉर्ड उत्पादन हो रहा है। पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 में कोयला का अब तक का सबसे ज्यादा 997 मिलियन टन उत्पादन हुआ और चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में हम इस लक्ष्य को पार करने का प्रयास कर रहे हैं।

दुबे ने बताया कि कोयला मंत्रालय की ओर से विद्युत क्षेत्र के लिए निर्बाध कोयला आपूर्ति सुनिश्चित की गई है, और देश में नए सर्वे कराये जा रहे हैं और नई कोयला खदानों का पता चल रहा है। इससे उत्पादन में और वृद्धि होगी। मोदी सरकार कोयला उत्पादन में आत्मनिर्भरता की ओर देश को ले जाना चाह रही है। कोयला श्रमिकों की समस्याओं के निदान के लिए केंद्र सरकार गंभीरतापूर्वक काम कर रही है। इस अवसर पर औरंगाबाद के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह, विधान पार्षद दिलीप कुमार सिंह समेत भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कई नेता उपस्थित थे।

Exit mobile version