Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

REET परीक्षा के लिए रेलवे चलाएगा दो स्पेशल ट्रेन

Maha Kumbh 2025

Maha Kumbh 2025

REET Exam : रेलवे राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET 2024) में भाग लेने वाले अभ्यार्थियों के लिए दो स्पेशल ट्रेन चलायेगा जो श्रीगंगानगर-दौराई (अजमेर)-श्रीगंगानगर एवं भरतपुर-जयपुर-भरतपुर के बीच चलेंगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाडी संख्या 04719, श्रीगंगानगर- दौराई (अजमेर) रीट परीक्षा स्पेशल 27 फ़रवरी को दोपहर 3 .35 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 6.55 बजे दौराई पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04720, दौराई (अजमेर)-श्रीगंगानगर रीट परीक्षा स्पेशल दौराई से 28 फ़रवरी को दोपहर 1.35 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 7.30 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी।

यह गाड़ी सादुलशहर, हनुमानगढ, हनुमानगढ टाउन, टीबी, तलवाडा झील, ऐलनाबाद, खिनानियां, नोहर, गगामेडी, तहसील भादरा, अनूपशहर, सिद्धमुख, सादुलपुर, लोहारू, सूरजगढ, चिडावा, झुंझुनू, डूडलोद मुकन्दगढ, नवलगढ, सीकर, पलसाना, रींगस , रेनवाल, फुलेरा, किशनगढ व अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इसी प्रकार भरतपुर-जयपुर रीट परीक्षा स्पेशल भरतपुर से 26 फ़रवरी को रात्री 10 बजे रवाना होकर रात्रि 1.30 बजे जयपुर पहुंचेगी। वापसी में जयपुर-भरतपुर रीट परीक्षा स्पेशल जयपुर से 27 फ़रवरी को रात्रि 8.20 बजे रवाना होकर रात्रि 1.30 बजे भरतपुर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा खेडली, बांदीकुई, दौसा व गांधीनगर जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Exit mobile version