Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Rajasthan Weather : न्यूनतम तापमान बढ़ने से कड़ाके की ठंड से मिली राहत, कई हिस्सों में आज और कल बारिश का अनुमान

Delhi-NCR Weather

Delhi-NCR Weather

Today Rajasthan Weather : राजस्थान में न्यूनतम तापमान बढ़ने से लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में आज और कल बारिश होने का अनुमान जताया है।

विभाग के अनुसार, मंगलवार को सुबह तक बीते चौबीस घंटे में राज्य में मौसम आमतौर पर शुष्क रहा। इस दौरान न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 5.2 डिग्री, लूणकरणसर में 6.6 डिग्री, चूरू में 7.3 डिग्री, संगरिया में 7.4 डिग्री, पिलानी में 7.8 डिग्री, बीकानेर में 8.5 डिग्री, सीकर में न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बीते कुछ दिनों की तुलना में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी से लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत मिली है।

राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान 13.7 डिग्री रहा और मंगलवार को अच्छी धूप खिली रही। विभाग के अनुसार, 21-22 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य के उत्तर पश्चिमी व उत्तर पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। इसी तरह 22 जनवरी के बाद जयपुर, भरतपुर, बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं घना कोहरा छाने की संभावना है।

Exit mobile version