Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

केसीआर सरकार को हटाकर भाजपा को सत्ता में लाये : Amit Shah

खम्मम (तेलंगाना): गृहमंत्री अमित शाह ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव (केसीआर) प्रशासन की कड़ी आलोचना करते हुए राज्य की सत्ता से उसे हटाने तथा उसकी जगह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सरकार लाने का आह्वान किया। शाह ने रविवार को यहां एसआर और बीडीएनआर कॉलेज मैदान में आयोजित ‘रायथु गोसा-भाजपा भरोसा’ (किसानों की चिंता और भाजपा की प्रतिबद्धता) नामक एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए यह आह्वान किया। उन्होंने राजनीतिक परिदृश्य पर अपने विचार व्यक्त हुए इस बात पर जोर दिया कि कांग्रेस और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) दोनों पार्टियां पारिवारिक हितों के इर्दगिर्द है, कांग्रेस सोनिया के परिवार की सेवा कर रही है और बीआरएस कल्वाकुंतला परिवार की सेवा कर रही है।

शाह ने खम्मम के लोगों को आश्वस्त किया कि आगामी चुनाव में केसीआर की हार होगी और भाजपा बहुमत के साथ सत्ता में आयेगी। उन्होंने भद्राचलम मंदिर के महत्व की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए, श्रीराम नवमी के दौरान श्री सीता रामचंद्र स्वामी मंदिर में रेशम के वस्त्र न चढ़ाने के लिए केसीआर की आलोचना की और कहा कि एमआईएम के प्रभाव के कारण उनकी कार भद्राचलम तक पहुंची लेकिन मंदिर तक नहीं। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि भाजपा का मुख्यमंत्री सत्ता में आते ही यह बदल जाएगा।

Exit mobile version