Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

ईडी, सीबीआई, आईटी की प्रतिष्ठा कम नहीं होनी चाहिए : Ashok Gehlot

नयी दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई), प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) तथा आयकर विभाग (आईटी) प्रतिष्ठित जांच एजेंसियां हैं और देश इन पर गर्व करता है इसलिए इन एजेंसियों के अधिकारियों को किसी के दबाव में आए बिना निष्पक्ष होकर काम करना चाहिए।
श्री गहलोत ने गुरुवार को यहां कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ईडी, सीबीआई, आईटी देश की प्रमुख एजेंसियां है और इन पर पूरे देश को गर्व है लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि सत्ता में बैठे दल इन तीनो प्रतिष्ठित एजेंसियों का विरोधियों के खिलाफ इस्तेमाल कर रहे हैं।

इन तीनों एजेंसियों का न्यायपालिका में भी विशेष महत्व है और यदि इन इन एजेंसियों की साख कम हो जाएगी तो इनके गठन का मकसद भी औचित्यहीन हो जाएगा। उन्होंने कहा “आज देश में ईडी, आईटी, सीबीआई का राजनीत‍िक इस्‍तेमाल क‍िया जा रहा है। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। पूरे देश को इन एजेंस‍ियों पर गर्व है, लेक‍िन आज जो हो रहा है इससे इनकी क्रेड‍िब‍िल्‍टी कम हो रही है। मैं इन तीनों एजेंस‍ियों से म‍िलना चाहता हूं। मैं इन्‍हें बताना चाहता हूं क‍ि इनकी क्रेड‍िब‍िल्‍टी नीचे जा रही है, जोक‍ि नहीं होना चाह‍िए।”

Exit mobile version