Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

दिल्ली उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश जयंत नाथ बने डीईआरसी के कार्यवाहक चेयरमैन

नयी दिल्ली: रिटायर्ड जस्टिस जयंत नाथ ने गुरुवार को दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (डीईआरसी) के कार्यवाहक चेयरमैन का कार्यभार संभाल लिया।दिल्ली की ऊर्जा मंत्री आतिशी ने रिटायर्ड जस्टिस जयंत नाथ को पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बधाई देते हुए कहा कि, “मैं डीईआरसी के नए अध्यक्ष के रूप में रिटायर्ड जस्टिस जयंत नाथ का तहे दिल से स्वागत करता हूं। बिजली एक बहुत ही महत्वपूर्ण क्षेत्र है और हम इसमें सुधार लाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं। मैं अपनी सरकार के पूर्ण सहयोग का आश्वासन देता हूं।” ऊर्जा मंत्री आतिशी ने कहा कि,रिटायर्ड जस्टिस जयंत नाथ के अनुभव के साथ, हमारी सरकार दिल्ली के बिजली विभाग को और बेहतर बनाने के लिए तैयार है। ग़ौरतलब है कि डीईआरसी के पूर्व अध्यक्ष रिटायर्ड जस्टिस शबीउल हुसैन का कार्यकाल इसी साल 9 जनवरी को पूरा हुआ था। इसके बाद से डीईआरसी अध्यक्ष का पद ख़ाली था।

Exit mobile version