Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मणिपुर में फंसे मप्र के 24 छात्रों की आज वापसी संभव

भोपाल: मणिपुर में इन दिनों हिंसा का दौर जारी होने से वहां अध्ययनरत छात्रों के भविष्य की चिंता हर किसी को है। संबंधित राज्यों की सरकारें अपने राज्य के छात्रों को सुरक्षित वापस लाने के प्रयास कर रही हैं। इसी क्रम में मध्य प्रदेश की सरकार भी अपने राज्य के छात्रों को वापस लाने की तैयारी कर चुकी है और संभावना है कि मंगलवार को 24 छात्रों को सुरक्षित वापस लाया जाएगा।

आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी में बताया गया है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर मणिपुर में फंसे मध्यप्रदेश के 24 छात्र-छात्राओं को मंगलवार को वायुयान से लाने के प्रबंध किये गये हैं।अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा ने बताया कि मणिपुर के एनआईटी, ट्रिपल आईटी, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी और एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत मध्य प्रदेश के विद्यार्थियों को मंगलवार को लाने के प्रबंध कर लिये गये हैं। विद्यार्थियों को अलाइंस एयर के विमान से इम्फाल से गुवाहाटी और फिर वहां से फ्लाइट से दिल्ली ले जाने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि दिल्ली से सभी 24 छात्र-छात्रा प्रदत्त फ्लाइट टिकट से इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर आयेंगे।

 

Exit mobile version