Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

रीवा को मिली एक और सौगात, मोदी ने हवाईअड्डे का किया उद्घाटन

रीवा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वर्चुअली माध्यम से मध्यप्रदेश के विंध्य अंचल के प्रमुख शहर रीवा में हवाईअड्डे का उद्घाटन किया। मोदी वाराणसी से रीवा हवाईअड्डा उद्घाटन समारोह में वर्चुअली माध्यम से जुड़े और उन्होंने इसका उद्घाटन किया। इस आयोजन में यहां पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, अनेक जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

रीवा राज्य का छठवां हवाईअड्डा है और इसके बन जाने से विंध्य अंचल में विकास के नए आयाम प्रारंभ होने की संभावना है। मोदी ने नए एयरपोर्ट के लिए राज्य के सभी नागरिकों खासतौर से विंध्य अंचल के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने हवाईअड्डा प्रारंभ होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने सम्पूर्ण विंध्य अंचल और राज्य के नागरिकों के लिए इस सौगात पर बधाई प्रेषित की हैं।

अब राज्य में भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और खजुराहो के बाद रीवा में हवाईअड्डे हो गए हैं। हालांकि अनेक जिलों में हवाईपट्टियां हैं, जहां पर छोटे विमान लैंड करने के साथ ही उड़ान भर सकते हैं।

Exit mobile version