Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सड़क एवं राजमार्ग राष्ट्र की धमनियां, आर्थिक विकास को देते हैं गति: VK Singh

नयी दिल्ली: सड़क परिवहन एवं नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल वी के सिंह ने आज सड़क एवं राजमार्ग को राष्ट्र की धमनियां बताते हुये कहा कि ये देश के आर्थिक विकास को गति देते हैं। सिंह ने यहां सड़कों एवं राजमार्गों पर सीआईआई के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर से राष्ट्र की जीडीपी पर 1.5 से 3 गुना तक मल्टीप्लायर इफेक्ट दिखता है। उन्होंने कहा कि 1930 में अमेरिका ने इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास पर जोर दिया, विशेषरूप से सड़कों और राजमार्गों के निर्माण पर, जिससे उनकी अर्थव्यवस्था को गति मिली। साथ ही इसने वहां के लोगों के जीवन स्तर को सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

उन्होंने कहा कि बिल्डिंग मैटेरियल के साथ-साथ हमें निर्माण की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं करना चाहिए। लंबी अवधि तक टिकाऊ और पर्यावरण के अनुकूल सड़कों और राजमार्गों के लिए यह बहुत आवश्यक है। पिछले 8-9 वर्षों में ट्रांसपोर्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर के निर्माण में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। वर्तमान में करीब 3000 किलोमीटर के नए हाईवे और एक्सप्रेसवे निर्माण के अलग-अलग स्तर पर हैं, जो इस सेक्टर की मजबूती की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। अर्थव्यवस्था में योगदान देने के साथ-साथ रोजगार सृजन में भी इस सेक्टर की बड़ी भूमिका है।

Exit mobile version