नयी दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में दिल्ली सरकार शहर की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने की दिशा में युद्धस्तर पर काम कर रही है। सुश्री आतिशी ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी (आप) और उसके मुखिया अरविंद केजरीवाल के खिलाफ षड्यंत्र रचकर उन्हें एक झूठे केस में फंसाया और छह महीने तक जेल में रखा। इस षड्यंत्र का मक़सद किसी भी तरीक़े से दिल्ली सरकार के कामों को रोकना था। हम सबने देखा कि किस तरह पिछले छह महीने से दिल्ली के आम लोगों के रोजमर्रा के कामों को रोका गया, लेकिन इस बात की खुशी है कि भाजपा का कोई षड्यंत्र सफल नहीं हो पाया। उच्चतम न्यायालय ने श्री केजरीवाल को जमानत दी और कड़े शब्दों में केंद्र सरकार को लताड़ लगाई।
उन्होंने कहा कि श्री केजरीवाल के जेल से बाहर आने के बाद उनके साथ पीडब्ल्यूडी की कई सड़कों का निरीक्षण किया। इसके बाद से दिल्ली सरकार तुरंत प्रभाव से युद्ध स्तर पर पीडब्ल्यूडी की सड़कों को ठीक करवाने में जुट गई। इस बाबत सभी कैबिनेट मंत्रियों की बैठक बुलाई गई जिसके बाद सभी मंत्रियों, विधायकों और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने एक सप्ताह के अंदर दिल्ली में पीडब्ल्यूडी की सभी सड़कों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि निरीक्षण में पाया गया कि 89 सड़कों को पूरी तरह से सुदृढ़ीकरण की जरूरत है। इन 89 सड़कों में से 74 का टेंडर कर दिया गया है। आने वाले कुछ दिनों में ही इन 74 सड़कों को बनाने का काम शुरू हो जाएगा। बाकी की 15 सड़कें भी टेंडर प्रक्रिया में है। टेंडर पूरा होने के बाद कुछ सप्ताह में इनपर भी काम शुरू हो जाएगा।