Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मुनीम को गोली मार गहने और लाखों की नकदी ले उड़े लुटेरे

Robbery of Jewels and Cash

Robbery of Jewels and Cash

Robbery of Jewels and Cash : उत्तर प्रदेश में फरुखाबाद जिले के राजेपुर क्षेत्र में बीती देर शाम कार सवार चार सशस्त्र बदमाशों ने मोटरसाइकिल से घर जा रहे सर्राफ व्यापारी के मुनीम को गोली मारकर घायल कर दिया और लाखों की नगदी और जेवरात का बैग लूट कर फरार हो गये।

घटना की सूचना मिलते ही डीआईजी/पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने मौके पर पहुंचकर मुनीम एवं सर्राफ से जानकारी लेकर घटना का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस टीमें गठित की।

पुलिस सूत्रों के अनुसार राजेपुर थाना क्षेत्र के कस्बा बाजार में ग्राम कुतलूपुर निवासी इकबाल खान की सोने चांदी की दुकान है। इस दुकान पर करनपुर दत्त का निवासी राम औतार और कल्लू मुनीम का कार्य करता है। आज शाम करीब छह बजे सर्राफा व्यापारी का पुत्र लक्की अपनी मोटरसाइकिल के पीछे मुनीम कल्लू को बैठाकर घर के लिए रवाना हुए।

वह धर्म कांटा कुंडा पुलिया के समीप पहुंचे थे कि कार में सवार चार सशस्त्र लुटेरों ने तमंचे से मोटरसाइकिल की डिग्गी में गोली मारी। गोली पीछे बैठे मुनीम की टांग पर लगी और मोटरसाइकिल असंतुलित होकर गिर गई। इसके बाद बदमाशों ने सर्राफ व्यापारी से रुपये और जेवरात से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गये।

घटना में घायल मुनीम को समीपवर्ती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से रेफर करके फरुखाबाद के डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल भेजा गया।

Exit mobile version