Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

रोहतक में सड़क हादसे का शिकार हुई महिला, दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल, बस चालक ने महिला को कुचला

Kaithal Accident

हरियाणा के रोहतक स्थित सांपला में महिला को लापरवाह बस चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला बस स्टैंड पर जिस समय मौजूद थी तब वहां एक तेज रफ्तार रोडवेज बस आई और उसे टक्कर मार कर निकल गई।

हादसे में घायल महिला की पहचान रोहतक के पाड़ा मोहल्ला निवासी रीना के रूप में हुई है। हादसे के बाद रीना ने सांपला पुलिस थाने में हादसे की शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में रीना ने बताया कि वह निजी काम से सांपला गई हुई थी। वह सांपला बस स्टैंड पर खड़ी थी।

 

रीना जिस समय बस स्टैंड के गेट पर मौजूद थी उसी समय दिल्ली–रोहतक रोड पर पुल की तरफ के तेज रफ्तार बस आई। बस चालक ने रीना को वहां खड़ा हुआ देख कर भी रफ्तार कम नहीं की। इससे पहले की महिला कुछ समझ पाती या कोई प्रतिक्रिया करती। बस चालक ने उसे बस से कुचल दिया।

 

टक्कर लगते ही महिला सड़क पर गिर गई। और बस चालक ने बस का टायर उसके पैरों के ऊपर से निकाल दिया। बस चालक महिला को कुचलते हुए निकल गया। महिला हादसे में बुरी तरह घायल हो गई। मौके पर मौजूद राहगीरों ने हादसे के बाद बस को जबरन रोक लिया।

 

जिसके बाद बस चालक और उसका सहायक उसे लेकर सांपला सीएचसी लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने गंभीर हालत होने के कारण महिला को प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई के लिए रेफर कर दिया। जिसके बाद महिला।ने पुलिस हादसे की शिकायत दी। पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

Exit mobile version