टोंकः राजस्थान में आगामी 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा आम चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर धर्म को राजनीति से जोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उसके पास इस चुनाव में कोई मुद्दा नहीं हैं और न ही कोई विकल्प एवं रोडमेप हैं। सचिन पायलट बुधवार को यहां मीडिया से रुबरु होते हुए यह बात कहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास कोई योजना नहीं है। प्रदेश से 25 सांसद जीतकर संसद में गये और पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) के लिए कुछ नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास योजना नहीं होने के कारण वह धर्म को राजनीति से जोड़ रही हैं क्योंकि उनके पास कोई विकल्प एवं रोडमेप नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि इस मामले में चुनाव आयोग को संज्ञान भी लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव में जनता एवं विकास के मुद्दे होने चाहिए लेकिन बार बार धर्म की बात करना, यह लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक भाषणों में धर्म का बार बार उपयोग करना एवं बात करना, इससे लगता हैं कि भाजपा में घबराहट हैं और विकास के लिए इनके पास कहने के लिए कुछ नहीं हैं इसलिए वे धर्म की बात कर रहे हैं।
We are now on WhatsApp. Click to join
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि देश में केन्द्रीय सरकार के पिछले करीब दस सालों के शासन में किसान एवं नौजवान परेशान हैं, महंगाई आसमान छू रही हैं एवं बेरोजगारी बढ़ती जा रही है और हर क्षेत्र में जनता परेशान हैं। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस चार राज्यों में सरकार बनाएंगी तो आने वाले वर्ष 2024 में इंडिया गठबंधन एवं कांग्रेस पार्टी मजबूती से आगे बढ़ेगी। पायलट ने अपने चुनाव क्षेत्र का जिक्र करते हुए कहा ‘‘हम टोंक एवं जिले में मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं तथा पूरी पार्टी मजबूती से आगे बढ़ रही है और लगातार माहौल कांग्रेस के पक्ष में बन रहा है। हमने कल ही गांरटी यात्रा की शुरुआत की हैं।
पायलट ने कहा कि भाजपा के केन्द्रीय नेता राजस्थान में आकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं लेकिन इसका कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। क्योंकि इन नेताओं ने हिमाचल एवं कर्नाटक में भी प्रचार किया था लेकिन परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आए थे। इसलिए पूरी जनता, किसान एवं नौजवानों सहित सब चाहते हैं कि यहां सरकार कांग्रेस की बने। उन्होंने कहा कि राजस्थान में जनता कांग्रेस के साथ थी और रहेगी। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बार रिवाज इसलिए बदलेगा, क्योंकि इस बार भाजपा में बिखराव एवं भ्रम की स्थिति है। भाजपा में जो टिकट वितरण हुआ, हालांकि यह उनका अंदरुनी मामला है लेकिन इसका जनता में अच्छा प्रभाव नहीं पड़ा है और बागी भी हैं। उन्होंने कहा कि जबकि कांग्रेस में बहुत सोच समझकर टिकट का वितरण हुआ हैं, कुछ जगह असंतोष हो सकता है लेकिन मूलत: अच्छा टिकट वितरण हुआ हैं और पार्टी का एकजुटता से चुनाव प्रचार चल रहा है और 25 नवंबर को भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।