Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

शराबियों के लिए दुखद खबर, इन राज्यों में बंद हो जाएगी शराब की दुकानें!

चेन्नईः तमिलनाडु सरकार लोगों की शिकायतों के बाद 275 तस्माक शराब दुकानों को बंद करने पर विचार कर रही है। राज्य उत्पाद शुल्क विभाग ने प्रत्येक आउटलेट के खिलाफ प्राप्त शिकायतों पर विचार करने और निर्णय लेने के लिए नौकरशाहों को प्रतिनियुक्त किया है। बता दें कि जनता की इसी तरह की शिकायतों के बाद राज्य ने पहले 500 आउटलेट बंद कर दिए थे, जिसके बाद तमिलनाडु में 4,289 तस्माक शराब की दुकानें हैं। इन दुकानों के बंद होने से शिकायतकर्ताओं को बड़ा बढ़ावा मिला जो अब 275 शराब दुकानों को बंद कराने की मांग कर रहे हैं।

पढ़ें बड़ी खबरें : रील्स बनाना महिला दरोगा को पड़ा भारी, SP को उठाना पड़ा ये बड़ा कदम

कोयंबटूर के एक व्यवसायी आर.एम. सुरुलीराजन ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, ’जून 2023 में 500 तस्माक शराब की दुकानों को बंद करने के राज्य सरकार के फैसले ने शिकायतकर्ताओं को प्रोत्साहित किया है और यह महसूस कराया है कि अगर सरकार को पता चला कि शिकायत वास्तविक है तो वह कार्रवाई करेगी और शराब की दुकानों को बंद कर देगी।’ राज्य सरकार ने पहले ही शिकायतों पर कार्रवाई करने के लिए नौकरशाहों को तैनात कर दिया है। सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि विभाग उचित जांच कर रहा था कि शिकायतें वास्तविक हैं या नहीं।

पढ़ें बड़ी खबरें : आलोचना के बाद कांग्रेस के इस बड़े विधायक ने छोड़ा रियलिटी शो Bigg Boss

Exit mobile version