Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सैनिकों के अदम्य साहस को सलाम, नायक जदुनाथ सिंह परमवीर चक्र स्मारक का उद्घाटन

Naik Jadunath Singh

Naik Jadunath Singh : शाहजहांपुर के खजुरी गांव में नायक जदुनाथ सिंह, परमवीर चक्र के सम्मान में एक भव्य स्मारक का उद्घाटन किया गया। यह स्मारक उनके अद्वितीय शौर्य और सर्वोच्च बलिदान को अमर बनाने के उद्देश्य से बनाया गया है। इस ऐतिहासिक अवसर पर पश्चिमी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ एवं द राजपूत रेजिमेंट के कर्नल, लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार, पीवीएसएम, एवीएसएम ने स्मारक का अनावरण किया। उनके साथ विधायक जलालाबाद श्री हरि शंकर वर्मा, ब्रिगेडियर एच.एस. संधू, एसएम, कमांडेंट, राजपूत रेजिमेंटल सेंटर सहित कई वरिष्ठ सैन्य अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Naik Jadunath Singh
Naik Jadunath Singh

नायक जदुनाथ सिंह ने 1947-48 के भारत-पाक युद्ध के दौरान नौशेरा की लड़ाई में अद्वितीय वीरता का परिचय दिया और मातृभूमि की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान दिया। उनकी इस वीरता के लिए उन्हें मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया।

समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार ने कहा कि यह स्मारक युवाओं को राष्ट्रसेवा और देशभक्ति की प्रेरणा देता रहेगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, युद्ध के दिग्गज और नायक जदुनाथ सिंह के परिजन भी शामिल हुए, जिन्होंने इस आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया।

Exit mobile version