Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

संजय राउत ने संभल हिंसा के लिए सुप्रीम कोर्ट को ठहराया जिम्मेदार, कहा- चंद्रचूड़ के फैसले से देश में लगी आग

मुंबई: शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत ने संभल में हुई हिंसा के लिए सुप्रीम कोर्ट को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ पर गंभीर आरोप लगाते कहा कि उनके फैसले के कारण देश में अराजकता फैल गई है। राउत ने कहा कि चाहे अजमेर हो या संभल, सीजेआई चंद्रचूड़ ने जो आग लगाई, उसके बाद वह रिटायर हो गए। आज देश के जो हालत है, उसके लिए पूरी तरह से सुप्रीम कोर्ट जिम्मेदार है।

उन्हें इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। वहीं, महाराष्ट्र की कार्यवाहक सरकार को उन्होंने संविधान के खिलाफ बताया। राउत ने महाराष्ट्र में शपथ ग्रहण समारोह के बारे में बात करते कहा कि परणिाम आए 10 दिन हो गए हैं और इन लोगों ने अभी तक सरकार बनाने का दावा नहीं किया है। विधायक दल का नेता भी नहीं चुन पाए हैं। यदि विपक्षी दल के पास बहुमत होता, तो वह तत्काल सरकार बनाने का दावा करते। लेकिन, बहुमत होने के बावजूद वर्तमान सरकार ने अब तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया।

Exit mobile version