विज्ञापन

सारण : चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार

छपरा: बिहार में सारण जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र में पुलिस ने गश्त के दौरान वाहन जांच कर चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने रविवार को यहां बताया कि पंडितपुर पोस्ट ऑफिस के समीप वाहनों की जांच की जा रही रही.

छपरा: बिहार में सारण जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र में पुलिस ने गश्त के दौरान वाहन जांच कर चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने रविवार को यहां बताया कि पंडितपुर पोस्ट ऑफिस के समीप वाहनों की जांच की जा रही रही थी।

इस दौरान वहां से गुजर रहा एक मोटरसाइकिल सवार जांच देखकर गाड़ी वापस लेकर भागने लगा। जिसका पीछा कर पुलिस बल ने उसे रोक कर जब मोटरसाइकिल से सम्बन्धित अभिलेख की मांग की तो उसने कोई अभिलेख प्रस्तुत नहीं किया।

डॉ. आशीष ने बताया कि उसके बाद गश्ती दल में शामिल पुलिस बल उक्त मोटरसाइकिल सवार को थाना लेकर पहुंची। जहां सख्ती से पूछताछ करने पर मोटरसाइकिल सवार ने स्वीकार किया कि यह मोटरसाइकिल चोरी की है।

उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 317(3)/3 (5) के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए पंडितपुर गांव निवासी अंकित कुमार एवं पवन कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Latest News