Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सिंधिया ने किया NMDC के नए लोगो का अनावरण

नयी दिल्ली: भारत के सबसे बड़े लौह अयस्क उत्पादक (आयरन ओर प्रोड्युसर) एनएमडीसी ने गुरुवार को नई दिल्ली में अपने नए लोगो का अनावरण किया, जो ज़िम्मेदाराना खनन के लिए सीपीएसई के समर्पण की पुष्टि करता है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं स्टील मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस नए लोगो का अनावरण किया। नया लोगो लगातार दो वित्तीय वर्षों में 40 मिलियन टन का रिकॉर्ड उत्पादन हासिल करने के बाद कंपनी के भावी पैमाने एवं क्षमता को दर्शाता है। स्मार्ट खनन के लिए सशक्त डिजिटल योजनाओं के साथ एनएमडीसी, एनएमडीसी 2.0 में प्रवेश करते हुए अपनी प्रमुख विज़ुअल पहचान को नया आयाम दे रही है।

इस अवसर पर सिंधिया ने कहा, ‘‘आज एनडीसी के नए लोगो का अनावरण हुआ है, यह अवसर मुझे भारत की उल्लेखनीय यात्रा की याद दिलाता है, जब हमने आज़ादी के बाद बाहरी स्रोतों पर निर्भरता कम कर आत्मनिर्भर बनने के प्रयास शुरू किए। आज सही मायनों में भारत अपने खुद के विकास का ज़िम्मेदार हितधारक बन गया है। इस बदलावकारी यात्रा के दौरान एनएमडीसी ने देश के सबसे बड़े लौह अयस्क उत्पादक के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और 40 मिलियन टन के सालाना आउटपुट के साथ भारत के लौह अयस्क उत्पादन में तकरीबन 16 फीसदी योगदान दिया है।’’

Exit mobile version