Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

SDM ने चिंतपूर्णी मंदिर में जांची व्यवस्थाएं, पैदल ही किया औचक निरीक्षण

चिंतपूर्णी (राजीव भनोट/अमन शर्मा): शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर में रविवार को एसडीएम अम्ब विवेक महाजन ने मंदिर में श्रदालुओं को मिलने वाली व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। एसडीएम अम्ब पैदल ही व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए चिंतपूर्णी मंदिर पहुंचे यहां मुख्य पुलिस बैरियर पर उन्होंने डयूटी दे रहे होमगार्ड और पुलिस जवानों की डयूटी भी जांची साथ ही मेन बाज़ार में आईपीएच द्वारा पाइप डालने के लिए की जा रही सड़क की खुदाई के काम को बंद करवाने के आदेश दिए।

बताते चले कि रविवार को मंदिर में श्रदालुओं की अधिक भीड़ रहने के कारण कई बार व्यवस्थाएं बिगड़ जाती थी जिस कारण आज एस डी एम अम्ब ने खुद भीड़ में सारी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने गेट नंबर एक गेट नंबर दो के साथ श्रदालुओं की लाइन व्यवस्था को भी जांचा। इसके अलावा चोर रास्तों का भी खुद निरीक्षण किया तो पाया कि दुकानदार प्रशासन को व्यवस्था बनाने में पूरा सहयोग दे रहे हैं और कंही से चोर रास्तों से श्रदालुओं की एंट्री नहीं हो रही है।इसके अलावा लाइन व्यवस्था भी सुचारू रूप से चली हुई है। एसडीएम अम्ब ने मंदिर अधिकारी को साफ दिशा निर्देश दिए कि रविवार को छुट्टी वाले दिन मंदिर स्टाफ का कोई अधिकारी छुट्टी नहीं करेगा बल्कि भीड़ में व्यवस्थाएं बनाने में अपना सहयोग देगा।

एसडीएम ने लाइनों में लगे श्रदालुओं से उनके सुझाव भी जाने और मंदिर अधिकारी को श्रदालुओं को लाइनों में पीने के पानी का इंतजाम करने के लिए भी कहा। इस दौरान मंदिर अधिकारी बलबंत पटियाल, सिक्योरिटी अफसर कर्नल मुनीश कुमार और एसपीसी सुरेश कुमार के साथ हवलदार शिवदयाल शर्मा मौजूद रहे। एसडीएम विवेक महाजन ने बताया की रविवार होने के कारण मंदिर में ज्यादा भीड़ रहती है जिस कारण श्रदालुओं को कोई परेशानी तो नहीं आ रही है और होमगार्ड अपनी डयूटी सही तरीके से कर रहे हैं कि नहीं कर रहे हैं इन सबका निरीक्षण किया गया और कंही कोई कमी दिखी तो उसे पूरा करने के आदेश दिए गए हैं।

Exit mobile version