दिल्ली में कनाडा के उच्चायोग की सुरक्षा बढ़ाई गई : पुलिस

नई दिल्लीः भारत और कनाडा के बीच राजनयिक विवाद के बीच अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि मध्य दिल्ली स्थित कनाडा के उच्चायोग के बाहर ‘‘एहतियाती उपाय’’ के तौर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। भारत ने खालिस्तान समर्थक एक अलगाववादी नेता की हत्या के तार ‘‘संभवत:’’ भारत से जुड़े होने के कनाडा के प्रधानमंत्री.

नई दिल्लीः भारत और कनाडा के बीच राजनयिक विवाद के बीच अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि मध्य दिल्ली स्थित कनाडा के उच्चायोग के बाहर ‘‘एहतियाती उपाय’’ के तौर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। भारत ने खालिस्तान समर्थक एक अलगाववादी नेता की हत्या के तार ‘‘संभवत:’’ भारत से जुड़े होने के कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोपों को ‘‘बेतुका’’ और ‘‘निहित स्वार्थों से प्रेरित’’ बताते हुए मंगलवार को खारिज कर दिया और इस मामले को लेकर एक भारतीय अधिकारी को कनाडा द्वारा निष्कासित किए जाने के जवाब में एक वरिष्ठ कनाडाई राजनयिक को देश से निष्कासित कर दिया।

- विज्ञापन -

Latest News