हीरानगर मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने मार गिराए दोनों आतंकी, सीआरपीएफ जवान शहीद

कठुआ जिले के हीरानगर सैक्टर के सैड़ा सोयाल गांव में घुस आए 2 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया।

जम्मू/हीरानगर: कठुआ जिले के हीरानगर सैक्टर के सैड़ा सोयाल गांव में घुस आए 2 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया। हमले में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया। इलाके में सर्च आप्रेशन जारी रखा गया है। सख्त घेराबंदी की गई है ताकि अगर कोई आतंकी बचा हुआ है तो वह बचकर भाग न सके। आतंकियों के शवों के साथ हथियार भी बरामद किए गए हैं। मंगलवार देर शाम पौने आठ बजे के करीब हथियारों से लैस 2 आतंकी गांव में घुस आए। आतंकियों ने एक घर में घुसकर पानी और खाने की मांग की। परिवार वालों ने किसी तरह से भाग कर जान बचाई और पुलिस को आतंकियों के बारे में सूचना दी।

इस दौरान आतंकियों ने हवा में फायरिंग कर दी जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। सुरक्षाबलों के पहुंचने के बाद दोनों तरफ से गोलाबारी शुरू हो गई। एक आतंकी को रात के समय ढेर कर दिया गया जबकि दूसरा छिपा रहा। सुरक्षाबलों के मजबूत घेरे के कारण वह भागने में कामयाब नहीं हो सका। बुधवार सुबह फिर से आप्रेशन शुरू किया गया। अभियान के दौरान जम्मू-सांबा-कठुआ रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक सुनील गुप्ता और कठुआ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनायत अली चौधरी के सरकारी वाहनों पर कई गोलियां लगी।

सौभाग्य से दोनों अधिकारी सुरक्षित बच गए। एडीजीपी जम्मू जोन आनंद जैन ने कहा कि दो आतंकवादी, जो हाल ही में (सीमा पार से) घुसपैठ करके आए थे, मंगलवार रात करीब 8 बजे गांव में दिखाई दिए और एक घर से पानी मांगा। लोग डर गए और जैसे ही उन्होंने हमें सूचित किया, एक पुलिस दल गांव में पहुंच गया। आतंकवादियों में से एक ने पुलिस टीम पर ग्रेनेड फैंकने की कोशिश की और गोलीबारी में मारा गया। मारे गए 2 आतंकवादी पाकिस्तान से हैं। उनके पास से हथियार गोला-बारूद, जिंदा ग्रेनेड,1 लाख करंसी (500 रुपए के 200 नोट, पाकिस्तान में बनी चॉकलेट, सूखे चने और चपाती, दवाइयां और इंजैक्शन (दर्द निवारक),1 सिरिंज, बैेटरी व अन्य सामान शामिल है।

- विज्ञापन -

Latest News