Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Seema-Sachin Love Story: सीमा हैदर की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, जल्द ही पाकिस्तानी पति आएंगे भारत

Seema Haider-Sachin Love Story: अपने प्रेमी के साथ रहने के लिए बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत आने वाली पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर (Seema Haider) और उसके भारतीय पति सचिन मीणा (Sachin Meena) की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती हैं। सीमा हैदर का पति पाकिस्तानी नागरिक गुलाम हैदर जून में भारत आएगा. यूपी के गौतमबुद्ध नगर सूरजपुर नोएडा कोर्ट ने गुलाम हैदर को सीमा सचिन मामले में सबूत साक्ष्य लेकर पाकिस्तान से भारत हाजिर होने का आदेश दिया है. कोर्ट ने गुलाम हैदर को तमाम सबूत और साक्ष्यों के साथ 10 जून 2024 को कोर्ट में पेश होने को कहा है।

गुलाम हैदर ने कोर्ट में याचिका लगाई थी कि सीमा खुद को सचिन की पत्नी क्यों बता रही है, जबकि तमाम डॉक्यूमेंट में सीमा हैदर गुलाम हैदर की पत्नी है. वहीं, सचिन भी सीमा हैदर को अपनी पत्नी बता रहा है. सीमा और सचिन के पति-पत्नी होने की बात लगातार उनके वकील एपी सिंह भी कर रहे हैं।

इन तीनों को गलत बताते हुए याचिका कोर्ट में डाली गई थी. याचिका का नोटिस तीनों को भिजवाने के बाद भी जवाब नहीं मिला. इस पर अब गौतमबुद्ध नगर नोएडा कोर्ट ने पाकिस्तानी नागरिक गुलाम हैदर को 10 जून को हाजिर होने को कहा है. गुलाम हैदर के वकील मोमिन मलिक का दावा है कि तीनों को दो-दो साल की जेल हो सकती है।

सीमा के साथ शादी, सीमा द्वारा गुलाम हैदर का घर बेचने समेत तमाम सबूत लेकर हैदर भारत आएगा. उन्होंने आगे कहा कि अब जल्द ही गुलाम हैदर वो सारे सबूत लेकर आएगा, जिनसे साबित होगा कि सीमा आखिर गुलाम हैदर की पत्नी है और दोनों का तलाक नहीं हुआ है।

Exit mobile version