ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गांव तुस्याना में एक घर में चार लोगों के शव मिलने पूरे इलाके में सनसनी मच गई है। मृतकों में दो महिला और दो पुरूष हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का ताला तोड़कर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने जानकारी दी है कि सभी हाथरस के रहने वाले थे। एसीपी का कहना है की जलती हुई गैस कमरे में छोड़ने के कारण हादसा हुआ है। मृतक दो भाई, एक भाई की पत्नी और एक बहन बताई जा रही है।