सहारनपुर में आवारा कुत्तों के काटने से सात वर्षीय बच्चे की मौत

सहारनपुर: जिले के गंगोह थाना इलाके में आवारा कुत्तों के काटने से सात वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूरज राय ने पीटीआई-भाषा को बताया कि ग्राम बिलासपुर निवासी विकास का पुत्र कान्हा (7) शनिवार शाम अपने घर के पीछे खेत में.

सहारनपुर: जिले के गंगोह थाना इलाके में आवारा कुत्तों के काटने से सात वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूरज राय ने पीटीआई-भाषा को बताया कि ग्राम बिलासपुर निवासी विकास का पुत्र कान्हा (7) शनिवार शाम अपने घर के पीछे खेत में खेल रहा था, तभी आवारा कुत्तों के एक झुंड ने कान्हा पर हमला कर दिया।

परिजनों से मिली जानकारी के हवाले से उन्होंने बताया कि आवारा कुत्ते काफी देर तक उसे काटते रहे और कान्हा चिल्लाता रहा। जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते तब तक कान्हा खून से लथपथ हो गया था। कुछ लोग जब अपने खेत से कान्हा तक पहुंचे तो उन्होंने देखा कि आवारा कुत्तों का झुंड वहां मौजूद है। ग्रामीणों ने आवारा कुत्तों को वहां से भगाया और कान्हा को चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

- विज्ञापन -

Latest News