Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

देश कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड का सितम जारी, लोग घऱों में कैद होने को हुए मजबूर

नई दिल्ली। देश के कई राज्य इस समय कड़ाके की ठंड के चपेट में हैं। वहीं दूसरे तरफ देश की राजधानी दिल्ली में छाया घना कोहरा हटने का नाम नहीं ले रहा है। इससे जन-जीवन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा। घने कोहरे के कारण दिल्ली में कई दर्जनों से अधिक घरेलू, अंतरराष्ट्रीय उड़ानें और 100 से अधिक ट्रेनें प्रभावित हुईं। वहीं पच्चास से उपर फ्लाइट को रद्द करना पड़ा, जबकि मार्ग बदलकर चार उड़ानों को जयपुर और एक को अहमदाबाद भेजा गया।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अगले तीन दिनों तक शीतलहर चलने की संभावना है। इसके असर से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख में 16 से 17 जनवरी और उत्तराखंड में 17 से 18 जनवरी को कहीं हल्की तो कहीं मूसलाधार बारिश हो सकती है। साथ ही बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ व पूर्वोत्तर के राज्यों में भी कुछ जगह बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली का रात का तापमान अगले कई दिनों तक इसी तरह ठंडा रहेगा। राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है।

Exit mobile version