Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

शिक्षक बना हैवान, कैबिन में बुला नाबालिग छात्रा का किया यौन शोषण!, गिरफ्तार

Sexually Abused Minor Student

Sexually Abused Minor Student

Sexually Abused Minor Student : मुंबई में विक्रोली के पूर्वी उपनगर में एक अंग्रेजी माध्यम स्कूल के प्रिंसिपल को पुलिस ने नाबालिग छात्रा का यौन शोषण करने के आरोप में पोक्सो अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

ऐसे हुआ खुलासा-
पुलिस के अनुसार स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा का प्रिंसिपल ने कथित तौर पर यौन शोषण किया। उन्होंने बताया कि छात्रा कई दिनों से स्कूल नहीं जा रही थी जिससे उसके परिवार में चिंता की स्थिति थी। जब छात्रा से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि प्रिंसिपल उसे केबिन में बुलाता था और उसके साथ छेड़छाड़ करता था जिसके डर से वह स्कूल नहीं जा रही थी।

इन धाराओं के तहत हुआ केस दर्ज-
इसके बाद पीड़ित लड़की के माता-पिता ने शिकायत दर्ज कराई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने किशोर न्याय अधिनियम की धारा 74 और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम की धारा 7 और 12 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की है। सूत्रों ने बताया कि मामले में आगे की जांच चल रही है।

Exit mobile version