Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

संभल की शाही जामा मस्जिद की सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश करने के लिए मांगी गई 15 दिन की मोहलत 

Shahi Jama Masjid : संभल की शाही जामा मस्जिद की सर्वेक्षण रिपोर्ट सोमवार तक यहां एक अदालत में पेश की जानी थी, लेकिन एडवोकेट कमिश्नर ने अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए 15 दिन की मोहलत मांगने के लिए एक आवेदन दायर किया है।
एडवोकेट कमिश्नर रमेश सिंह राघव ने संवाददाताओं को बताया कि सिविल कोर्ट (सीनियर डिवीजन) द्वारा शाम चार बजे आवेदन पर फैसला लिए जाने की उम्मीद है।
स्थानीय अदालत ने 19 नवंबर को हिन्दू पक्ष की उस याचिका पर गौर करने के बाद एडवोकेट कमिश्नर द्वारा मस्जिद का सव्रेक्षण कराए जाने के लिए एकपक्षीय आदेश पारित किया था, जिसमें दावा किया गया था कि मस्जिद का निर्माण मुगल बादशाह बाबर ने 1526 में एक मंदिर को ध्वस्त करके किया था।
गत 24 नवंबर को दूसरे दौर के सर्वेक्षण के दौरान हिंसा हुई जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए।
एडवोकेट कमिश्नर ने कहा आज मैंने अदालत में न्यायनिर्णयन आवेदन दायर किया है। सर्वेक्षण की अंतिम रिपोर्ट तैयार है और अंतिम चरण में है।
राघव ने संवाददाताओं से कहा, यह रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में पेश की जाएगी, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से मैंने अदालत से 15 दिन का समय मांगा है। उन्होंने कहा मुझे 3-4 दिन से बुखार था। मैं अभी तक रिपोर्ट का विश्लेषण नहीं कर पाया हूं। दूसरा पक्ष अपनी आपत्ति दर्ज कराएगा।
आपत्ति सुनने के बाद अदालत शाम करीब चार बजे अपना फैसला सुनाएगी। इस बीच, मुस्लिम पक्ष के वकील जफर अली ने कहा कि सर्वेक्षण रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में पेश की जाएगी।
अली ने कहा, अगली कार्यवाही उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद शुरू होगी। उससे पहले कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। वह उच्चतम न्यायालय के 29 नवंबर के आदेश का जिक्र कर रहे थे, जिसमें उसने संभल की सुनवाई अदालत से मुगलकालीन शाही जामा मस्जिद और उसके सर्वेक्षण से जुड़े मामले की कार्यवाही रोकने को कहा था और उप्र सरकार को हिंसा प्रभावित शहर में शांति और सद्भाव बनाए रखने का निर्देश दिया था।
Exit mobile version