भरतपुर: राजस्थान में सवाई माधोपुर के रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान के उलियाना गांव में शनिवार को बाघ के हमले से एक चरवाहे की मौत हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भरतलाल मीणा राष्ट्रीय उद्यान की दीवार से सटे खेत में बकरियां चरा रहा था। अपरान्ह करीब साढ़े चार बजे अचानक एक बाघ ने उस पर हमला कर दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। बाघ शव को लेकर करीब 20 मिनट तक बैठा रहा। बाद में ग्रामीणों के शोर मचाने पर बाघ जंगल में भाग गया।