Shivraj Singh Chouhan : केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान बहनों और बच्चियों से मिले और उनसे विभिन्न विषयों पर चर्चा की। शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि मेरे लिए सबसे आनंद के पल वही होते हैं, जब मैं अपने बेटियों के बीच होता हूं और उन्हें मुस्कुराते-खिलखिलाते देखता हूं। उन्होंने आगे कहा कि मेरे मन में सदैव एक ही इच्छा रहती है कि सभी बेटा-बेटी आगे बढ़ते रहे और समाज के साथ साथ देश का काम आएं।
इस पोस्ट को उनके फ़ॉलोअर्स ने खुब सराहा। लोगों ने इस पोस्ट को पसंद और जमकर कॉमेंट किए। बता दें कि विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से लोगों ने सवाल पुछा गया कि दूर-दूर से पेपर देने के लिए आए गए लोगों को बहुत कष्ट होता है। शिवराज सिंह चौहान ने जवाब देते हुए कहा कि बेटी ये बात तो सच है इतनी मेहनत करते है, तैयारी करते हैं, पढ़ते हैं और आए, पता चला कि पेपर लीक हो गया तो उनके सपने ही तबाह हो जाते हैं। इसमें कड़ा कानून बनाएंगे। एक तो जो अभी पेपर लीक हुआ है, उसकी जांच करके लीक करने वाले अपराधियों को सजा देंगे। जब तक कड़ी सजा नहीं मिलेगी, तब तक लोग मानेंगे नहीं, डर के कारण कई लोग मानेंगे और दूसरा पेपर लीक न हो उसकी पुख्ता व्यवस्था करेंगे।