Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

शिरोमणि अकाली दल को झटका, जिला अध्यक्ष रहे गुरप्रताप टिक्का और पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर रंधावा भाजपा में हुए शामिल

नई दिल्ली: शिरोमणि अकाली दल को उस वक्त झटका लगा जब पार्टी के जिला अमृतसर शहरी अध्यक्ष गुरप्रताप सिंह टिक्का, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर अजयबीरपाल सिंह रंधावा, पूर्व महासचिव जसपाल सिंह शांतू भारतीय जनता में शामिल हो गए। नई दिल्ली में भाजपा के केंद्रीय और पंजाब नेतृत्व ने संयुक्त रूप से भाग लेने वाले नेताओं का स्वागत किया।

स्वागत समारोह में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री श्री विजय रूपाणी, पंजाब भाजपा अध्यक्ष श्री सुनील जाखड़, पंजाब भाजपा सह-प्रभारी व राष्ट्रीय सचिव भाजपा श्री नरेंद्र रैना, भाजपा संगठन मंत्री श्रीनिवासुलु, भाजपा जिला शहरी अध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू शामिल हुए। इन्हे पार्टी में शामिल करते कहा की इन नेताओं के बीजेपी में शामिल होने से पंजाब में भाजपा की जड़ें मजबूत होंगी। गुरप्रताप सिंह टिक्का ने कुछ दिन पहले शिरोमणि अकाली दल के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। टिक्का लंबे समय तक शिरोमणि अकाली दल के जिला अध्यक्ष के अलावा यूथ विंग अकाली दल के जिला अध्यक्ष के रूप में भी पार्टी में काम कर चुके हैं।

टिक्का दो बार अमृतसर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके हैं। टिक्का के बुजुर्गों ने आजादी की लड़ाई में अहम योगदान दिया। उनके पूर्वज बाबा मेहराज सिंह को पहले सिख स्वतंत्रता सेनानी होने का गौरव प्राप्त है, जिनको अंग्रेजों ने डर के सिंगापुर की जेल में भेजा गया था। बीरपाल सिंह रंधावा लंबे समय तक अकाली दल की युवा शाखा में भी काम कर चुके हैं और नगर निगम अमृतसर के पूर्व डिप्टी मेयर रह चुके हैं।

Exit mobile version