Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

VIDEO : अलग अंदाज में सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई ने मनाया अपना पहला बर्थडे, पार्टी में पूर्व CM चन्नी भी पहुंचे

Siddhu Moosewala Brother Birthday : पंजाब के मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई शुभदीप मूसेवाला का पहला जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया। मूसेवाला परिवार ने इस खास मौके को बड़ी उत्सुकता और खुशी के साथ सेलिब्रेट किया। इस सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शुभदीप के माता-पिता के साथ पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी नजर आ रहे हैं।

22 महीने बाद मूसेवाला परिवार में आई खुशियां

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लगभग 22 महीने बाद, मार्च 2024 में मूसेवाला परिवार में छोटे बेटे शुभदीप का जन्म हुआ। पिता बलकौर सिंह ने इस खुशखबरी को सोशल मीडिया के जरिए लोगों के साथ साझा किया था। उन्होंने बताया था कि सिद्धू के लाखों-करोड़ों चाहने वालों के प्यार और अकाल पुरख (ईश्वर) की कृपा से यह खुशी उनके परिवार में आई है। उन्होंने आगे बताया कि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और परिवार इस नए मेहमान का स्वागत कर बहुत खुश है।

खास अंदाज में मनाया गया शुभदीप का जन्मदिन

शुभदीप मूसेवाला का पहला जन्मदिन बेहद खास तरीके से मनाया गया। इस अवसर पर परिवार के करीबी लोग और कई खास मेहमान शामिल हुए। इस सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता के साथ पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी मौजूद थे।

पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी पहुंचे मूसा गांव

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भी इस खास मौके पर मूसेवाला परिवार से मिलने के लिए मूसा गांव का दौरा किया और छोटे शुभदीप के जन्मदिन की खुशियों में शामिल हुए। इस मौके पर शुभदीप काले कुर्ते-पायजामे और गुलाबी पगड़ी में बेहद प्यारे लग रहे थे। वीडियो में दिख रहा है कि वह अपनी मां चरण कौर की गोद में बैठे हैं और उनके पिता बलकौर सिंह उनके बगल में खड़े हैं।

शुभदीप के आने से लौटीं खुशियां : चरणजीत चन्नी

इस मौके पर चरणजीत सिंह चन्नी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी किया। उन्होंने लिखा, “जब मैं कमरे में गया तो देखा कि दीवार पर सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर लगी थी। ऐसा महसूस हुआ जैसे सिद्धू वहीं मौजूद हैं। मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मैं छोटे सिद्धू (शुभदीप) के जन्मदिन पर उसके साथ रह सका। शुभदीप के आने से इस घर में फिर से खुशियां लौट आई हैं।” इस तरह मूसेवाला परिवार ने इस खास दिन को बेहद खुशी और प्यार के साथ मनाया। सिद्धू मूसेवाला के चाहने वालों ने भी इस वीडियो को देखकर खुशी जताई और छोटे शुभदीप को ढेरों आशीर्वाद दिए।

Exit mobile version