Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

नोटों से भरा ‘छोटा हाथी’ पलटा, सड़क पर बिखर गए 7 करोड़ रुपए

अमरावती। आंध्र प्रदेश में शनिवार को एक बार फिर भारी मात्र में नकदी जब्त की गई है। इससे पहले शुक्रवार को भी एनटीआर जिले में 8 करोड़ रुपए जब्त किए गए थे। ताजा मामला राज्य के पूर्वी गोदावरी जिले का है जहां शनिवार को गत्ते की पेटियों में छिपाकर 7 करोड़ रुपए ले जाए जा रहे थे। दरअसल नल्लाजर्ला मंडल के अनंतपल्ली में एक लॉरी की टक्कर से एक टाटा ऐस वाहन पलट गया और यहीं से भेद खुल गया। स्थानीय लोगों ने देखा कि उस वाहन में बोरों के बीच नकदी के 7 गत्ते के बक्से ले जाए जा रहे हैं और उन्होंने पुलिस को सूचित किया।

जब्त की गई रकम करीब 7 करोड़ रुपए बताई जा रही है। यह घटना तब हुई जब वाहन विजयवाड़ा से विशाखापत्तनम की ओर जा रहा था। वाहन चालक वीरभद्र राव का एक पैर फ्रैक्चर हो गया और उसकी एक आंख में चोट लगी, जिसके कारण उसे गिरफ्तार करने से पहले इलाज के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा। पुलिस ने धारा 338 के तहत दुर्घटना का मामला दर्ज किया और नकदी आयकर विभाग को सौंप दी है। इस बीच पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि नकदी कहां से आई थी और कहां ले जाई जा रही थी।

Exit mobile version