Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Smriti Irani ने रेलवे स्टेशनों के नाम इनके नाम पर रखने के लिए लिखे पत्र

अमेठीः केंद्रीय महिला एवं बाल विकास, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री एवं अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी ने शारदीय नवरात्रि पर अपने संसदीय क्षेत्र के रेलवे स्टेशनों का नाम देवी मंदिरों और स्थानीय महापुरुषों के नाम पर रखने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री और रेल मंत्री को पत्र लिखे हैं। केंद्रीय मंत्री ईरानी के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि ईरानी ने रेलवे स्टेशन मिश्रौली का नामकरण संग्रामपुर स्थित शक्तिपीठ मां कालिकन धाम के नाम पर करने, जायस को गुरु गोरखनाथ धाम, बनी को स्वामी परमहंस धाम, कारिमपुर हाल्ट को कवि जायसी के नाम पर जायस सिटी करने, फुरसतगंज को पीढ़ी के बाबा तपेश्वर धाम के नाम पर करने के लिए पत्र लिखे हैं।

गुप्ता ने बताया कि निहालगढ रेलवे स्टेशन का नाम महाराजा बिजली पासी या वीरांगना उदा देवी पासी, अकबरगंज रेलवे स्टेशन का नाम सिंहपुर स्थित शक्तिपीठ मां अहोरवा भवानी धाम और वारिसगंज का अमर शहीद भाले सुलतानी के नाम पर रखने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखे हैं। गुप्ता के मुताबिक, ईरानी ने फुरसतगंज हवाई अड्डे का नाम गुरु गोरखनाथ या राणा बेनी माधव के नाम पर करने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्री को पत्र लिखा है।

Exit mobile version