Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

फर्रुखाबाद जंक्शन स्टेशन सहित चयनित 17 रेलवे स्टेशनों पर लगेंगे सौर पैनल

फर्रुखाबाद : उत्तर प्रदेश के पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर मंडल में, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सुधारीकरण में चयनित17 रेलवे स्टेशनों में,फर्रुखाबाद जंक्शन स्टेशन पर 15के.डब्ल्यू.पी.के सौलर पैनल लगाए जाएंगे, इसके अतिरिक्त मंडल के विभिन्न स्टेशनों एवं कार्यालय भवनोंआदि पर कुल 955के,डब्ल्यू,पी, के सौलर पैनल लगाए जाने की योजना है।

यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर मंडल रेल प्रवक्ता ने आज बुधवार को दी। उन्होंने बताया कि रेल प्रशासन ने, पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर मंडल मे पर्यावरण एवं ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ,ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोत ,सौर ऊर्जा (सौलर एनर्जी) का उपयोग एवं व्यापक विस्तार किया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में , मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय भवन पर 300 के.डब्ल्यू.पी, एवं यांत्रिक कारखाना इज्जत नगर भवन पर, 200 के,डब्ल्यू,पी, के सोलर पैनल लगे हैं। इसके अलावा बरेली सिटी स्टेशन पर 50 के,डब्ल्यू,पी, कोचिंग डिपो/लाल कुआं पर 50के, डब्ल्यू,पी, फर्रुखाबाद स्टेशन पर 10 के, डब्ल्यू,पी, काशीपुर रेलवे स्टेशन पर 10 के, डब्ल्यू,पी, बाजपुर रेलवे स्टेशन पर 10 के,डब्ल्यू,पी, कासगंज रेलवे स्टेशन पर 65 के,डब्ल्यू, पी, तथा हाथरस सिटी पर 15 के,डब्ल्यू, पी, सोलर पैनल लगाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि इज्जत नगर मंडल के कार्यालयों एवं 10 स्टेशनों सहित कुल 780 के,डब्ल्यू,पी, के सोलर पैनल लगाए जा चुके हैं, जिसके फलस्वरुप रेलवे को स्वच्छ ऊर्जा प्राप्त हो रही है तथा मंडल को 34 लाख प्रतिवर्ष की ऊर्जा खपत मे,बचत हो रही है। इज्जत नगर मंडल में पहली बार तीन समपारो,तथा आटा माटा-देवरनिया रेलखंड पर, 12सी, फर्रुखाबाद- शमशाबाद रेलखंड पर,158सी, एवं उझानी- बितरोई रेलखंड पर 287 सी, पर, 1–1 एचपी के सोलर पंप लगाए जा चुके हैं, इन सोलर पंपो के लगाए जाने से, रिमोट लोकेशन पर स्वच्छ पानी की आपूर्ति की जा रही है, जिससे यहां कार्यरत रेलकर्मी एवं आम जनता लाभान्वित हो रही है। इसी क्रम में मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर अभी तक कुल 95सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य पूरा किया जा चुका है।

रेलप्रवक्ता ने आगे बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सुधारीकरण में चयनित17 रेलवेस्टेशनोंमें काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर 60, पीलीभीत पर 30 टनकपुर पर 20, कासगंज पर20, फर्रुखाबाद पर 15, गुरसहायगंज पर 10, कन्नौज पर 10, हाथरस सिटी पर 10, बदायूं पर10, किच्छा पर 20, बहेड़ी पर 20, काशीपुर पर50, लालकुआं 50, रामनगर पर 50, उझानी पर 10, बरेली सिटी पर 50, उज्जैननगर पर 50, सहित कुल 485, के,डब्ल्यू,पी, तथा इसके अतिरिक्त इज्जतनगर मंडल के विभिन्न स्टेशनों एवं कार्यालय भवनों पर 470 के,डब्ल्यू,पी, समेत कुल 955 के,डब्ल्यू,पी, के सोलर पैनल लगाए जाएंगे।

Exit mobile version