लेह: लेह में ‘द हिमालयन फिल्म फेस्टिवल’ के तीसरे दिन भारतीय सशस्त्र बलों के 55 से अधिक जवानों ने हिंदी सिनेमा की उत्कृष्ट फिल्म ‘शोले’ देखी। जवानों को इस मौके पर विशेष अतिथि के तौर आमंत्रित किया गया था। सिंधु संस्कृति केंद्र में रविवार शाम इस फिल्म को प्रर्दिशत किया गया था। इस मौके पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की इकाई कुशोक बकुला रिनपोछे (केबीआर) एयरपोर्ट लेह और भारतीय वायु सेना के सुरक्षार्किमयों ने भाग लिया।
इस दौरान कुछ दर्शकों ने 1975 की इस फिल्म में धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन पर फिल्माए गए ‘ये दोस्ती….’ जैसे गानों को साथ साथ गुनगुनाया, वहीं अन्य ने अपने पसंदीदा अभिनेताओं के संवादों की इंस्टाग्राम रील बनाई। भारतीय वायु सेना के उत्तरी बेस में कार्यरत योगेश ने कहा कि ‘शोले’ में अभिनेता अमिताभ बच्चन उनके पसंदीदा हैं, लेकिन फिल्म का वह हिस्सा सबसे ज्यादा अच्छा लगा, जिसमें गब्बर सिंह ने वीरू को जंजीरों में जकड़ा हुआ है और बसंती ‘जब है जान….’ गाने पर नाच रही हैं।
योगेश ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘जब फिल्म सिनेमा घरों में आई थी तब मैं पैदा भी नहीं हुआ था, लेकिन मेरे माता-पिता ने मुझे बताया था कि उन्होंने इस फिल्म को देखने के लिए स्कूल से छुट्टी मारी थी। स्कूल के बजाय फिल्म देखने के लिए सिनेमा घर जाने पर मेरे पिता को घर पर काफी मार भी पड़ी थी। आज मुझे समझ आया कि बड़े पर्दे पर फिल्म को देखने पर उन्हें कितना अच्छा लगा होगा। ’’
सीआईएसएफ के सहायक उप-निरीक्षक रमेश कुमार ने बताया कि उन्होंने पहली बार यह फिल्म करीब आठ साल पहले देखी थी। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे खलनायक गब्बर सिंह सबसे ज्यादा पसंद है, लेकिन मेरे पसंदीदा अभिनेता अमिताभ बच्चन हैं। मुझे उनकी फिल्म ‘जंजीर’ भी पसंद है।’’ इस समारोह का आयोजन केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के प्रशासन के सूचना और जनसंपर्क विभाग द्वारा लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद के सहयोग किया जा रहा है। 29 सितंबर से शुरू समारोह तीन अक्टूबर तक चलेगा।