Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

केंद्रीय बजट को किसी ने सराहा तो किसी ने बताया निराशाजन

कुरुक्षेत्र: मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश किया। जिसमें युवाओं को रोजगार, गरीबों के लिए घर सहित कई अहम ऐलान किया। किसानों को सहूलियत नहीं दिए जाने और आम आदमी के लिए कोई महत्वपूर्ण घोषणा न किये जाने को लेकर लोगों ने नाराजगी जताई और इस बजट को मध्यमवर्गीय लोगों के लिए निराशाजनक बजट करार दिया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा सदन में पेश बजट की कुछ ने सराहना की है, तो कुछ ने इसे जुमला करार दिया है। पेश बजट पर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया रही। व्यवसायियों ने इसे देशहित में बताया। वहीं आम लोगों ने इस बजट को राहत न देने वाला बजट करार दिया है।

Exit mobile version