नयी दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका ने अफ्रीकी यूनियन के जी-20 देशों में शामिल होने पर खुशी जताते हुए कहा है कि अब तक दुनिया के बड़े हिस्से और बड़ी आबादी को इस तरह के अंतरराष्ट्रीय महत्वपूर्ण मंचों से दूर रखा गया है लेकिन भारत की अध्यक्षता के दौरान इस अंतरराष्ट्रीय संगठन ने जो कदम उठाए हैं दुनिया को सही दिशा देनें में उसकी अहम भूमिका होगी। अफ़्रीकी संघ के जी-20 में शामिल होने पर दक्षिण अफ़्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के प्रवक्ता विंसेंट मैग्वेन्या ने कहा , “अफ्रीकी महाद्वीप को ऐसे मंचों और प्रक्रियाओं में शामिल करना एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम है। यह सुधारों की दिशा में एक महत्वपूर्ण संकेत है।
हम इसे एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखते हैं और हमें लगता है कि जो लोग संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और वैश्विक तथा बहुपक्षीय वित्तीय संस्थानों में सुधार देखना चाहते हैं उनके लिए उस दिशा में यह सकारात्मक संकेत है। दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं। मैग्वेन्या ने कहा “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने जिस तरह से जी-20 देशों की अध्यक्षता करते हुए अपने नेतृत्व क्षमता का प्रदर्शन किया उससे हम बहुत खुश है। श्री मोदी ने इस सम्मेलन में अफ्रीकी देशों के संगठन को शामिल करने की कवायद कर धरती के दक्षिण हिस्से के कई छोटे और विकासशील अर्थव्यवस्था वाले देशों को आवाज़ देने का काम किया है जिन्हें अक्सर इस तरह के मंचों से बाहर रखा गया है।